Sidney George Barnes was an Australian cricketer who played 13 Test matches between 1938 and 1948. Able to open the innings or bat down the order, He helped create an enduring record when scoring 234 in the second Test against England at Sydney in December 1946.
आज हम एक ऐसे क्रिकेटर की बात करेंगे जो ब्रैडमैन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में सबसे कम उम्र में जगह पाने की वजह से रातों रात स्टार बन गया था, 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रैडमैन के साथ पांचवे विकेट के लिए 405 रन की साझेदारी कर उन्होने काफी नाम कमाया, सिडनी जॉर्ज बार्न्स, जिन्हे लोग प्यार से सिड बार्न्स भी बुलाया करते थे, ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं ।